Top Story

ना आंख झुका कर बात करेंगे, ना आंख उठाकर बात करेंगे...ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसे कही ये बात

भोपाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Addressing MP BJP Workers) ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को वर्चुअल संबोधित किया है। ई-चिंतन शिविर में सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए दिल्ली से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ना आंख झुका कर बात करेंगे, ना आंख उठाकर बात कर करेंगे, हम आंख मिला कर बात करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हैं। हालांकि सिंधिया ने अनुसार यह ट्वीट विदेश नीति के लेकर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं को विदेश नीति की उपलब्धियों को लेकर संबोधित कर रहे थे। एमपी में विभिन्न जगहों से सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ वर्चुअली जुड़े हुए थे। संबोधन के बाद सिंधिया ने कुछ तस्वीरों के साथ इन तीन लाइनों को ट्विटर पर शेयर किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले विदेश नीति को लेकर एमपी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को विदेश मंत्री एस जयशंकर भी संबोधित कर चुके हैं। महंगाई के मुद्दे पर घिरी बीजेपी हाल के दिनों में विदेश नीति को लेकर मुखर है। विदेश नीति में अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए पार्टी सभी राज्यों में ई चिंतन शिविर आयोजित कर रही है। इसमें पार्टी के प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं। पार्टी इसकी जरिए कोशिश कर रही है कि सरकारी उपलब्धियां निचले स्तर तक पहुंचे। इसलिए जमीनी कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया जा रहा है और उन्हें सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है। कोरोना की वजह से नेता सीधे विभिन्न जगहों पर जाकर अपनी बात रख नहीं सकते हैं। ऐसे में पार्टी ने ई-विचार का फॉर्म्युला अपनाया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3y3O7hx
via IFTTT