पुलिया पार करते वक्त नाले में बहने से बची बस, बच गई 25 यात्रियों की जान

श्योपुर मानसून सक्रिय होने के बाद एमपी के श्योपुर जिले (Sheopur Weather News) में जोरदार बारिश हो रही है। इसकी वजह से नदी और नालों में उफान है। कई जगहों पर सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। जंगली क्षेत्रों में बनी छोटी पुलिया वाहनों के लिए मुसीबत बन गई है। शनिवार को श्योपुर से बरगवां जा रही बस लहरौनी की ओवरफ्लो पुलिया पर बहने से बच गई है। ड्राइवर ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाल दिया। जिससे जनहानि होने से बच गई। इस दौरान घंटों यात्रियों की जान सांसत में फंसी रही है। घटना का वीडियो सामने आया है। दरअसल, सती ट्रैवल्स की बस नंबर एमपी 06- बी 0744 शनिवार को श्योपुर बस स्टैंड से कराहल होते हुए बरगवां के लिए रवाना हुई। बस में करीब 25 से 30 सवारी होगी। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6.15 बजे जब बस लहरौनी-आमेठ के बीच बनी पुलिया पर पहुंची तो दिन में बारिश के कारण जंगल से एकत्रित होकर आ रहा पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। ड्राइवर ने बस को पानी के बीच पुलिया से निकालना शुरू किया। बताया जाता है कि बारिश के चलते पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे जैसे ही बस क्षतिग्रस्त जगह से निकली वैसे ही पहिया उसमें चला गया। जिससे बस ड्राइवर की साइड झुकने लगी। हादसे की आशंका से ड्राइवर ने सबसे पहले यात्रियों को बस से नीचे उतारकर सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। पुलिया से पानी कम होने के बस को एक साइड किया गया। दरअसल, एमपी में भारी बारिश होने पर नाले उफान पर आ जाते हैं। इसकी वजह से कई बार लोग मुसीबत में फंस जाते हैं। बारिश के दिनों में खासकर के ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं। बैतूल में कुछ दिन पहले अचानक पानी आने की वजह से लोग ऐसे ही नदी में फंस गए थे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/371el8d
via IFTTT