Top Story

इंदौर पुलिस की 'स्पेशल-40' टीम, महिलाओं और नाबालिग बच्चियों की करेगी रक्षा

इंदौर महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ गलत हरकत करने वालों की अब खैर नहीं है। इंदौर पुलिस (Indore Police News Update) ने ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए एक स्पेशल विंग तैयार की है। 40 लोगों की इस टीम में महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं, जो पलक झपकते ही अपराधी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस विंग को नाम दिया गया है 'स्पेशल 40'। कमांडो की ड्रेस पहने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेती हुई यह महिलाएं किसी फोर्स का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह वो आम लड़की या महिलाएं हैं, जो अपने अपने घरों में रोजमर्रा के काम करती हैं। अब यह दूसरी महिलाओं और नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। दरअसल, स्लम इलाकों, छोटी बस्तियों में महिलाओं, नाबालिग लड़कियों और छोटी बच्चियों के साथ अपराधों का ग्राफ पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इंदौर पुलिस के लिए यह चिंता की एक बड़ी वजह भी है। घनी आबादी की वजह से पुलिस के लिए इस तरह के अपराधों पर रोक लगा पाना हमेशा से ही एक चुनौती बनी हुई है। इंदौर पुलिस की इस स्पेशल 40 विंग के लिए इन्हीं बस्तियों के बीच से कुछ कर गुजरने का हौसला रखने वाली महिलाओं को पहले चुना गया। फिर उनका हौसला बढ़ाया, उनको विधिवत मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही साथ सामुदायिक पुलिसिंग के लिए ट्रेंड किया गया है। एएसपी प्रशांत चौबे ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए बताया कि ये टीम अपने आसपास के घरों पर भी नजर रखेंगी कि कहीं किसी घर में किसी नाबालिग बच्ची के साथ, उन्हीं का अपना कोई रिश्तेदार या पहचान वाला कोई गलत हरकत तो नहीं कर रहा है। महिला अत्याचारों को लेकर भी स्पेशल 40 महिलाओं को जागरूक करेगी, जिससे पीड़ित महिला बिना डरे सीधे पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि पहली बार में ही होने वाले अपराध पर अंकुश लगा दिया जाए। जिससे अपराधी का हौसला आगे बड़ा अपराध करने का न हो सके।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3x3nmbA
via IFTTT