Top Story

एमपी के सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

सिंगरौली एमपी के सिंगरौली () जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। ऑटो और कार की टक्कर के बाद दो वृद्ध महिलाओं समेत तीन की मौत मौके पर ही हो गई। इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सिंगरौली जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना सिंगरौली जिले की बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर गोरबी मार्ग की है। यहां सुबह में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ऑटो सवारी लेकर बरगवां जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार सीजी-15-डीडी 4955 में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें दो वृद्ध महिला सोबरनिया, सुंदरमणि और अभ्यास साकेत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल ऑटो चालक अरुण साकेत की उपचार के दौरान सिंगरौली के जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए सिंगरौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सिंगरौली जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कर की स्पीड बहुत तेज थी। अनियंत्रित होकर कार ने ही ऑटो में टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BNuTz1
via IFTTT