Top Story

छिंदवाड़ा में पुलिस का छापा, देह व्यापार में शामिल पांच युवक और तीन युवतियां गिरफ्तार

छिंदवाड़ा शहर में देह व्यापार को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस ( Update) को लगातार सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सुकलुढाना थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में छापेमारी की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियां और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने छापेमारी करते हुए सुकलुढाना के एक मकान पर छापा मारा है। उन्होंने कहा कि यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन युवतियां और पांच युवक शामिल थे। सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस स्थान पर छापेमारी की गई है, वहां लंबे समय से देह व्यापार का रैकेट चल रहा था। अभी पुलिस के हाथ सिर्फ आठ लोग लगे हैं। कई और लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। पुलिस ने बताया कि जनता कॉलोनी क्षेत्र स्थित किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसमें मकान मालिक भी शामिल था। जानकारी के अनुसार रैकेट संचालक धंधे के लिए बाहर से युवतियों को लाते थे। ग्राहकों से व्हाट्सएप के जरिए डील की जाती थी। पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को लगातार इस बात की जानकारी मिल रही थी कि जनता कॉलोनी में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zR2ard
via IFTTT