Top Story

खरगोन में शराब पीने के बाद पांच की बिगड़ी तबीयत, दो की मौत, जहरीली की आशंका

खरगोन एमपी (Madhya Pradesh New Hooch Tragedy News) जहरीली शराब से कोहराम जारी है। खरगोन में खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे 17 में पांच युवक अचानक बीमार पड़ गए। इनमें दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने सनावद से खरीदकर शराब पी थी। एडिशनल एसपी ने दो मौत की पुष्टि की है। साथ ही इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकलगांव से धार्मिक यात्रा पर राजस्थान के सांवरिया और खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले 17 युवकों में से दो की मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है। चितौड़गढ़ में दोनों युवकों रूपेश और नरेंद्र की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, जबकि तीन बीमार युवकों को उदयपुर में भर्ती कराने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब खरगोन पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है धार्मिक यात्रा पर जाने के पूर्व इन युवकों ने खरगोन जिले के सनावद में अवैध शराब बेचने वाले एक युवक से पांच अंग्रेजी शराब की बोतलें खरीदकर साथ ले गए थे। इसके बाद 5 युवकों ने रास्ते में सनावद से खरीदी गई, उक्त शराब का सेवन किया। चितौड़गढ़ पहुंचते ही पांच युवकों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। यहां ज्यादा तबियत खराब होने के चलते 25 वर्षीय रूपेश और 28 वर्षीय नरेंद्र की मौत हो गई, जबकि तीन युवकों को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद मृतक युवकों के साथ जाने वाले गांव के ही यशवंत नाम के युवक की सनावद के अवैध शराब विक्रेता से बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विक्रेता नकली शराब होने की आशंका के चलते शराब की बोतलों को फेंक देने की सलाह दे रहा है। अब सनावद पुलिस ने ऑडियो एवं परिजनों के जहरीली शराब पीने से मौत के आरोप के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि सनावद के ढकलगांव के 18 युवक सांवरिया जी और खाटू श्याम की यात्रा पर निकले थे। जिनमें से 5 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। इनमें दो की मौत हो गई है। राजस्थान के मंडफिया थाने से जानकारी मिली है कि शराब पीने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हुई थी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं, बड़वाह के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में अंग्रेजी शराब नकली बनाकर बेची जा रही है। कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कहा कि सनावद विधानसभा से 17 लोगों का जत्था राजस्थान गया था। रास्ते में एक ढाबे पर रुके और सनावद से खरीदी हुई शराब का सेवन किया। इससे पांच लोगों की हालत बिगड़ी, इनमें से दो की मौत हुई है। मैंने पहले भी बांसवा में अवैध रूप से शराब की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कई कार्रवाई नहीं की।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zO2Z3M
via IFTTT