Top Story

प्यार का नाटक कर मंदिर में शादी की और दुष्कर्म कर फरार हुआ शादीशुदा युवक, युवती की शिकायत के बाद पुलिस कर रही तलाश

ग्वालियर मध्य प्रदेश में नगर में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने थाटीपुर थाने में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ प्यार का नाटक कर उससे शादी की और परिवार वालों से मिलाने के नाम पर मथुरा लेकर गया। वहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर खुद के शादीशुदा होने की बात बताई। जब लड़की ने विरोध किया तो वह मारपीट कर वहां से फरार हो गया। युवती ग्वालियर में थाटीपुर क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर में रहती है। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसकी मुलाकात राधेश्याम नामक युवक से हुई थी। युवक ने उसे बताया था कि वह कुंवारा है और उससे शादी करना चाहता है। युवती उसके झांसे में आ गई और शादी के सपने देखने लगी। फिर एक दिन राधेश्याम ने युवती को किला गेट क्षेत्र में मिलने बुलाया। युवक उसे आर्य समाज मंदिर में ले गया और वहां पर उससे शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने युवक से कहा कि मुझे अपने परिवार से मिलाओ। 29 जून को युवक उसे परिवार से मिलाने की बात कहकर मथुरा लेकर गया। मथुरा पहुंच कर दोनों एक होटल में गए जहां युवक ने उसके साथ गलत काम किया। युवती ने फिर परिवार से मिलाने की मांग की तो युवक ने बताया कि वहां उसका कोई नहीं रहता। युवती को अपनी गलती का अहसास तब हुआ जब युवक ने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और केवल मजे करने के लिए उससे शादी की है। यह सुनते ही युवती भड़क गई। इसके बाद युवक उसके साथ मारपीट कर वहां से भाग गया। पीड़ित युवती लौटकर ग्वालियर आई और थाटीपुर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश कर रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2ThBzUx
via IFTTT