धरती का तापमान जितना बढ़ेगा, बिजली भी उतनी ही बनेगी और गिरेगी
मॉनसून आने के महीने भर के अंदर बिजली गिरने से देश के आठ राज्यों में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। यह अभी तक किसी भी एक महीने में बिजली गिरने से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है। वैसे झारखंड, पश्चिम बंगाल या उत्तर प्रदेश के लिए यह कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार राजस्थान में एक ही पल में बीस लोगों की मौत ने इस त्रासदी के विस्तार की चेतावनी दे दी है। एक ही दिन में देश में 67 लोगों का बिजली गिरने से मारा जाना भी असामान्य घटना है।
from https://ift.tt/3egZlHw https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3egZlHw https://ift.tt/2EvLuLS