Top Story

एमपी में खाट पर गर्भवती को लेकर ग्रामीणों ने पार की उफनती नदी, वर्षों से कर रहे पुल की मांग

छिंदवाड़ा एमपी में विकास (Madhya Pradesh News Update) के तमाम दावों की पोल बारिश के मौसम में खुल जाती है। ग्रामीणों इलाकों में ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड के रामपुर क्षेत्र में एक ऐसा ही गांव टेकढाना है, जहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उफनती नदी को पार करने की मजबूरी रहती है। रामपुर के नजदीक ग्राम टेकाढाना में यदि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाए या उसे कोई दूसरा आवश्यक काम आ जाए तो उसे जान जोखिम में डालकर नदी के बीच से निकलकर ही जाना पड़ता है। वहीं, पानी का बहाव ज्यादा हो तो जान का खतरा भी बना रहता है। यह नजारा है छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विकास खंड के गांव टेकाढाना का, जहां पर लोग एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए खाट में डालकर उफनती नदी के बीच से निकलकर रामपुर स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में मरीज के साथ-साथ उसे ले जाने वालों की जान का खतरा भी हमेशा बना रहता है। इस गांव तक जाने के लिए सड़क तो बन गई है, लेकिन अभी तक ना तो पुल स्वीकृत हुआ है और ना ही इस दिशा में कोई प्रयास किए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया है। किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में जब भी बारिश का मौसम आता है तो ग्राम वासियों के लिए दिक्कत खड़ी हो जाती हैं। मरीज ही नहीं, स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र भी इसी तरह से इस नदी को पार करते हैं। ग्रामीणों के बार-बार मांग करने के बावजूद भी अभी तक इस नदी पर पुल बनाने का कोई प्रयास नहीं हुआ है, जिसका खामियाजा ग्रामवासी भुगत रहे हैं। यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है ।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3eV9FVZ
via IFTTT