रतलाम के एसपी ने आत्मदाह की धमकी देने वाले निलंबित आरक्षक को किया बर्खास्त, भ्रष्टाचार के आरोपों पर हुई कार्रवाई

रतलाम मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के सरवन पुलिस थाने के को एसपी गौरव तिवारी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। रतन कोल्हे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 20 जुलाई को निलंबित किया गया था। कार्रवाई के विरोध में निलंबित आरक्षक ने रतलाम शहर के थाना औद्योगिक के वाट्सअप ग्रुप पर प्रभारी मंत्री के सामने आत्मदाह की धमकी दे डाली। इसक बाद एसपी ने आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सरवन निवासी बंशीलाल गुर्जर ने पिछले मंगलवार को जनसुनवाई में आरक्षक रतन कोल्हे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। बंशीलाल ने आरक्षक द्वारा रिश्वत मांगने के लिए की गई मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग भी सीडी के साथ पेश की थी। रिकॉर्डिंग में आरक्षक ने आवेदक से शराब की दो बॉटल मांगत हुए सुनाई पड़ रहा था। इसके बाद आरक्षक ने अपने मकान का किराया भरने के लिए भी दबाव बनाया। साथ ही एक मन्दिर निर्माण के लिए चन्दा देने की मांग भी की। आरक्षक ने बंशीलाल को धमकी दी कि यदि उसने रिश्वत की रकम ना दी तो वह उसे एससी-एसटी एक्ट के झूठे प्रकरण में फंसा देगा। शिकायत की जांच के बाद एसपी ने 20 जुलाई को आरक्षक कोल्हे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। निलंबित आरक्षक ने 21 जुलाई की रात 9.31 बजे सिटी के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के वाट्सअप ग्रुप पर एक मैसेज पोस्ट किया। इसमें उसने लिखा कि वह एसपी के आदेश के खिलाफ अगले दिन प्रभारी मंत्री के सामने आत्मदाह करेगा। अगले दिन यानी 22 जुलाई को शहर में प्रभारी मंत्री का दौरा भी था। आरक्षक ने मैसेज पोस्ट करने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस उसकी तलाश में लग गई, लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन आरक्षक का पता चला। एसपी ने इस मामले की पूरी जांच कराई, जिसमें आरक्षक दोषी पाया गया। आदेश के विरुद्ध आत्मदाह की धमकी देने को गंभीर कदाचरण और अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी ने उसे सेवा से बर्खास्त करने का नोटिस दिया। आरक्षक ने नोटिस का जो स्पष्टीकरण दिया, वह संतोषजनक नहीं था। एसपी ने 22 जुलाई की दोपहर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3eRTWH9
via IFTTT