Top Story

एमपी में रह रहे छह पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को मिली भारत की नागरिकता, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सौंपा पत्र

भोपाल सीएए के तहत पाकिस्तान के छह हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता (Indian Citizenship To Pakistani) मिल गई है। सभी हिंदू शरणार्थी भोपाल और मंदसौर में रह रहे थे। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा () ने उन्हें नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है। भारत की नागरिकता नहीं होने की वजह से इन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती थी। इसकी वजह से इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सभी छह शरणार्थी प्रमाण पत्र लेने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान इन लोगों ने पाकिस्तान में हुए जुल्म की कहानी सुनाई है। साथ ही बताया है कि कैसे वहां हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाता है। भारत की नागरिकता पाने वाले लोगों में से एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी अर्जुन दास ने कहा कि अब हम काफी खुश हैं। वह 32 साल पहले पाकिस्तान से आए थे। एमपी के मंदसौर में जाकर बस गए थे। इसके बाद से वह पाकिस्तान लौटकर नहीं गए और एमपी के होकर रह गए। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान में उत्पीड़न के कारण पलायन कर एमपी में बरसों से रह रहे छह हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा है। ये सभी लोग अब देश के नागरिक के रूप में सम्मन का जीवन व बुनियादी अधिकारियों का उपयोग कर पाएंगे। इन सभी को बधाई देता हूं। भारत की नागरिकता पाने के बाद सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। उन लोगों ने कहा कि भारत की हर घटना का रिएक्शन पाकिस्तान में होता था। हिंदू परिवारों के ऊपर वहां काफी जुल्म होता है। महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ होता है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3AB1Uhe
via IFTTT