Top Story

बैतूल में मशहूर हो रहा 'बेवफा चायवाला', प्यार में धोखा खाने के बाद खोली दुकान

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल में इन दिनों एक चाय की दुकान कॉफी चर्चा में है। वो इसलिए क्योंकि इस चाय की दुकान का नाम बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर है। जो भी इस दुकान को देखता है, वह चाय पीने से खुद को रोक नहीं पाता है। कई लोग तो चाय पीने के अलावा सेल्फी लेने के लिए भी इस दुकान पर आते हैं। बैतूल के शाहपुर क्षेत्र के एनएच 69 पर स्थित डोडरामोहर () गांव में एक चाय दुकान है जिसका नाम है बेवफा चाय वाला। इस दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। अपने नाम को लेकर ही यह दुकान लोगों के आकर्षण का कारण बना हुआ है। डोडरामोहर गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगल अहांके () नाम के युवक ने यह दुकान खोल रखी है। युवक का कहना है कि वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। लड़की ने उसे धोखा दे दिया और दूसरे लड़के से शादी कर ली। उसी की याद में मंगल अहांके ने बेवफा चायवाला के नाम से अपनी चाय की गुमटी खोल ली। उसने बताया कि लड़की के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे। लड़की अपने परिवार के विरुद्ध नहीं जाना चाहती थी। दुकान खोलने से पहले मंगल अहांके ने बाहर जाकर नौकरी की। उसने दुकान के लिए खुद पैसे जमा किए। करीब छह महीने से वह चाय की दुकान चला रहा है। उसके जीवनयापन का यही साधन है। दुकान में आने वाले ग्राहक भी मंगल की बहुत तारीफ करते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zGfyy6
via IFTTT