Top Story

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में इंदौर की बड़ी उपलब्धि, 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मिला टीके का 'रक्षा कवच'

इंदौर मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले ने महामारी के खिलाफ टीकाकरण के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब चार महीनों के अभियान के बाद जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लक्षित लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग गया है। जिले के तीन लाख से ज्यादा बुजुर्ग, जो टीका लगाने के पात्र हैं, को इसकी पहली खुराक दे दी गई है। इंदौर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बुधवार को बताया कि जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3,01,343 लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर अप्रैल महीने की शुरुआत में इनके टीकाकरण के अभियान का आगाज किया था। अब तक इस आयु वर्ग के 3,10,611 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के लिहाज से इसे बड़ा सुरक्षा कवच बताया। गुप्ता ने यह भी बताया कि जिले में सभी पात्र आयु वर्गों के कुल 28 लाख लक्षित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इनमें से लगभग 24 लाख व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के लगभग 1.53 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर पिछले कुछ सप्ताह से जिले में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या इकाई अंकों में सिमट गई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zK5BzN
via IFTTT