Top Story

बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया जी, सरपंच साहब... होशियार, ये काम नहीं किया है तो चुनाव लड़ना मुश्किल

पटना बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections 2021) सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियों का दौर जारी है। ऐसे में पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी की योजना बना रहे लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार चुनाव में दावेदारी के संबंध में कई निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें मानना जरूरी है। अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं दिया तो नामाकंन के बाद आपकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। ये लोग नहीं लड़ सकते पंचायत चुनावनिर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव में उतरने के लिए कुछ नियम-कायदे तय किए हैं। इसके मुताबिक, अगर कोई भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है तो वह पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेगा। चुनाव से जुड़े किसी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया गया है तो ऐसे कैंडिडेट भी चुनाव नहीं लड़ सकते। कदाचार के मामले में अगर पदमुक्त कर दिया गया हो या केंद्र/राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकार से मदद प्राप्त करने वाली किसी संस्था की सेवा में हो तो वो भी चुनाव नहीं लड़ सकेगा। 21 वर्ष से कम उम्र वाले भी नहीं कर सकते दावेदारीइसके अलावा विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होंगे। 21 वर्ष से कम उम्र के होने पर भी प्रत्याशी नहीं बन सकते। केंद्र या राज्य सरकार या किसी स्थानीय ऑथिरिटी की नौकरी करने वाले भी चुनाव में दावेदारी नहीं कर सकते हैं। किसी भी कोर्ट से राजनीतिक अपराध से अलग किसी अन्य अपराध के लिए छह महीने से ज्यादा जेल की सजा वाला व्यक्ति प्रत्याशी नहीं बन सकता। वैतनिक या लाभ के पद पर हों तो वह भी पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी नहीं कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में शुरू हो सकती है चुनाव प्रक्रिया ध्यान रहे कि बिहार में पंचायत सदस्यों का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो गया, जिसके राज्य सरकार ने विकास कार्यों की देखरेख के लिए पंचायत सलाहकार समितियों का गठन किया। समितियां नए सदस्यों के निर्वाचित होने तक राज्य में पंचायतों की ओर से किए गए कार्यों की निगरानी करेंगी। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, 'इस साल मानसून ने बिहार में समय पर प्रवेश किया है। अगर चीजें अपेक्षित रास्ते पर चलती हैं, तो चुनाव की प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर में शुरू हो जाएगी।'


from https://ift.tt/3jRo4WA https://ift.tt/2EvLuLS