केंद्र ने माना, एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स, कमलनाथ ने शिवराज को लपेटा
भोपाल एमपी में पेट्रोल () सबसे महंगा है। राजधानी में 112 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है। कई हिस्सों में 113 रुपये के पार भी पेट्रोल है। इसे लेकर शिवराज सरकार विरोधियों के निशाने पर है। अब केंद्र की सरकार ने भी माना है कि एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स है। वहीं, राजस्थान में डीजल के ऊपर ज्यादा टैक्स है। सोमवार को यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने लोकसभा में दी है। उन्होंने एक लिखित जवाब में कहा है कि एमपी में पेट्रोल पर 31.55 रुपये प्रति लीटर वैट लगता है, जो कि पूरे देश में सबसे अधिक है। वहीं, देश में पेट्रोल में सबसे कम वैट अंडमान निकोबार द्वीप समूह में लगता है। वहां 4.82 रुपये प्रति लीटर वैट लगता है। पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को एक सामान करने को लेकर केंद्र की तरफ से यह जवाब दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सामान करने की योजना नहीं है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क के रूप में 32 रुपये लेती है। मंत्री ने कहा कि इस राशि का उपयोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में सहायता देने के लिए की जाती है। साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं में भी इस राशि का उपयोग होता है। वहीं, शिवराज सरकार भी फिलहाल लोगों को राहत देने को तैयार नहीं है। सरकार लंबे समय सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है। ने शिवराज को लपेटा वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ इसे लेकर शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही प्रदेश हर मामले में देश में शीर्ष पर पहुंच जाता है? चाहे किसानों की आत्महत्या हो, महिला अपराध हो, बेरोजगारी हो, कुपोषण हो या भ्रष्टाचार का अन्य मामला हो? अब देश में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 31.55 रुपये प्रति लीटर कर वसूलने में शीर्ष पर है?
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3x73018
via IFTTT