सतना में जुड़वा भाइयों की हत्या मामला, पांच दोषियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा
सतना 12 फरवरी 2019 को चित्रकूट में स्कूल बस से पांच साल के जुड़वा भाइयों प्रियांश और श्रेयांश को अगवा कर उनकी हत्या () कर दी गई थी। सोमवार को सतना जिला न्यायालय में एडी एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह ने पांचों आरोपियों को दोषी मानते हुए दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं, इस मामले का मास्टरमाइंड पहले ही जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है। दरअसल, चित्रकूट के बहुचर्चित दो सगे मासूम भाइयों के हत्याकांड मामले में सोमवार की शाम को जज ने सजा का ऐलान किया है। छह में से पांच आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास दिया गया जबकि एक आरोपी जेल में आत्महत्या कर चुका था। गौरतलब है कि 12 फरवरी 2019 को दर्द निवारक तेल के कारोबारी ब्रजेश रावत के जुड़वा बच्चों का अपहरण कर लिया गया था। 20 लाख की फिरौती लेने के बाद आरोपियों ने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद दोनों के हाथ बांधकर यूपी के बांदा जिले में यमुना नदी में डाल दिया था। इस हत्याकांड के बाद चित्रकूट में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़कों पर उतर आए थे। जिस स्कूल बस से बच्चों का अपहरण किया गया था, उस स्कूल के परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस मामले पुलिस ने छह आरोपी रामकेश पदमकांत शुक्ला, राजू द्विवेदी, आलोक उर्फ लकी तोमर, विक्रम जीत और अपूर्व उर्फ पिंटा यादव को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ एडी की स्पेशल कोर्ट में पुलिस ने 6000 पेज की चार्जशीट पेश की थी। इस जघन्य वारदात का मास्टर माइंड रामकेश यादव ने यहां सेंट्रल जेल में गिरफ्तारी के तीसरे माह वर्ष 2019 की 7 मई को खुदकुशी कर ली थी। ये वही शख्स था जो प्रियांश और श्रेयांश को घर में ट्यूशन पढ़ाता था। सभी पांचों आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास से फरियादी के एडवोकेट खुश नहीं हैं, उन्होंने उच्च न्यायालय जाने की बात कही है। ये है मामला दोनों भाई चित्रकूट के सदगुरु पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। 12 फरवरी 2019 को स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों भाई एक बजे घर लौट रहे थे। स्कूल परिसर में बाइक से आए दो नकाबपोशों ने दोनों का अपहरण कर लिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 13 फरवरी को आरोपियों ने फिरौती की मांग की थी। अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली थी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kYqvH8
via IFTTT