Top Story

मोदी सरकार के प्रयास से ही FATF की ग्रे सूची में शामिल हुआ पाकिस्तान, चीन पर विदेश मंत्री ने कही ये बात

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे सूची में डाल दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से नामित आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन न लेने की वजह से FATF की नजर में अब भी पाकिस्तान है और निगरानी सूची में है। विदेश मंत्री ने साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया को बता दिया है कि भारत चीन के किसी दबाव में नहीं आएगा। भाजपा नेताओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने रविवार कहा कि भारत ने एलएसी पर उल्लंघन के लिए चीन को 'उचित जवाब' दिया था। उन्होंने कहा कि लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारत के प्रयासों के कारण संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। जी20 या जी7 जैसे मंचों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों ने दुनिया के कई देशों को एहसास कराया कि आतंकवाद हर किसी की समस्या है। भारत ने सुनिश्चित किया कि दुनिया को आतंकवाद के बारे में चिंतित होना चाहिए। एस जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत के कारण काले धन का मुद्दा विश्व स्तर पर उठाया गया।


from https://ift.tt/3xVDSMc https://ift.tt/2EvLuLS