Top Story

MP News: सरकार तक पहुंचा बच्चियों से दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों का मामला, गृह मंत्री ने विकृत सोच वालों को सबक सिखाने के दिए निर्देश

भोपाल मध्य प्रदेश में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बढ़ते मामले अब सरकार के लिए मुश्किल बनते जा रहे हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद ऐसी घटनाओं में आई तेजी को लेकर मंगलवार को ने बताया कि उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में आरोपी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर पर मीटिंग के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी परिजन के आरोपी होने पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये निर्देश दिए हैं ताकि विकृत सोच वालों को सबक मिल सके। मंगलवार को 36 घंटों के अंदर चार बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आने के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर मीटिंग बुलाई गई थी। इन चारों ही मामलों में बच्चियों की उम्र 4 से 13 साल के बीच है। दुष्कर्म के बाद इनमें से दो की हत्या कर दी गई। ताज्जुब यह कि चारों ही मामलों में आरोपी बच्ची का परिचित ही था। मुरैना में नाबालिग पड़ोसी युवक ने टोस्ट लेने घर से बाहर निकली पांच साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी। गुना में पिता की गलती का बदला लेने के लिए परिचित ने तीन साल की बेटी के साथ यही किया। ग्वालियर में 24 साल के परिचित ने नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे 50 रुपये दिए जिससे वह किसी को नहीं बताए। खंडवा में दुष्कर्मी पिता ने ही 11 साल की बेटी के साथ रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hE2lyB
via IFTTT