#MPWeatherForecast ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
भोपाल मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जिन जिलों के लिए जारी किया गया है, वे सभी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के हैं। इनमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा राजगढ़, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, विदिशा, छतरपुर, बालाघाट, पन्ना, शहडोल और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। यह अलर्ट बुधवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है। यह लगातार पांचवां दिन है जब विभाग ने एमपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। एमपी के अधिकांश हिस्सों में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी हरे से लाल रंग में अलर्ट के अपने अपने मायने होते हैं। ग्रीन अलर्ट का मतलब कोई चेतावनी नहीं है। येलो अलर्ट अधिकारियों को स्थिति पर निगाह रखने, ऑरेंज अलर्ट भारी से बहुत भारी बारिश और रेड अलर्ट बेहद भारी बारिश की चेतावनी देता है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BFx9YO
via IFTTT