इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई मामले में कूदे ओवैसी, एमपी सरकार पर लगाया अपराधियों का साथ देने का आरोप
इंदौर मध्य प्रदेश के मामले में नया ट्विस्ट आने के बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। ओवैसी ने मध्य प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने एमपी के गृह मंत्री पर अपराधियों के पक्ष में बहाने बनाने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा है कि कथित चूड़ी वाले तस्लीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अब पुलिस ने उसके खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया। तस्लीम का जुर्म ये है कि वो मुसलमान होने के बावजूद चुपचाप लिंच नहीं हुआ। उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए। प्रदेश के गृह मंत्री भी खुल कर अपराधियों के लिए बहाने बना रहे हैं। चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा। इंदौर में इस विवाद की शुरुआत एक वीडियो के वायरल होने से हुई जिसमें कुछ लोग एक चूड़ी वाले की पिटाई कर रहे हैं। चूड़ी विक्रेता ने रविवार देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गोविंद नगर में भीड़ में शामिल पांच-छह लोगों ने उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। चूड़ी वाले ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि लोगों ने उसके लिए सांप्रदायिक तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उससे 10,000 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ ही करीब 25,000 रुपये मूल्य की चूड़ियां छीन लीं। इधर, सोमवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने खुलासा किया कि चूड़ी वाला हिंदू बन कर चूड़ियां बेच रहा था जबकि वह दूसरे धर्म का है। उन्होंने उसके बैग से दो आधार कार्ड मिलने की बात भी बताई जिनमें अलग-अलग नाम दर्ज हैं। मिश्रा ने पिटाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी जानकारी दी। चूड़ी वाले के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद उवके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई है। ओवैसी ने इसी बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर बताया था वादे के मुताबिक उनके साथियों ने तस्लीम अली तक लूटे गए सामान जितनी रकम और नया मोबाइल पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि तस्लीम से उनकी फिर से फोन पर बात हुई है। वो बेहद डरा है और अपने घर हरदोई वापस आना चाहता है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3Dlf9UH
via IFTTT