Top Story

छेड़खानी...लिंचिंग...चूड़ी वाले की पिटाई मामले में नए खुलासों से सोशल मीडिया पर भी गहमागहमी

इंदौरइंदौर में तस्लीम अली नाम के चूड़ी वाले की कथित पिटाई और फिर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला गरमा गया है। इसकी गरमाहट राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक पर दिख रही है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा तो उनको जवाब देने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा सामने आ गए। इस सबके बीच ट्विटर पर #Indore, और कर रहे हैं। हालांकि, यहां भी अधिकांश यूजर्स धर्म के नाम पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। नाम बदलकर चूड़ी बेचने के आरोपी युवक के खिलाफ एक नाबालिग ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है तो प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद होने का खुलासा किया है। युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी और एआईएमआईएम सुप्रीमो खुलकर तस्लीम के समर्थन में आ गए हैं। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने समर्थकों के जरिये युवक को नया मोबाइल फोन और लूटी गई चूड़ियों के बराबर रकम भिजवाई है। उन्होंने उसके हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है। इधर, एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने नरोत्तम मिश्रा पर अपराधियों के पक्ष में बहाने बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि तस्लीम के खिलाफ कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि वह मुसलमान है। उसकी पिटाई करने वाले लोग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। इसके जवाब में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि तस्लीम तीन आधार कार्ड लेकर बेटियों को छेड़ रहा था। शिवराज सरकार बेटियों को छेड़ने वालों को छोड़ती नहीं है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया है और इंदौर कलेक्टर को नोटिस भेजा है। आयोग ने कलेक्टर से पूछा है कि अल्पसंख्यक शख्स का धर्म पूछकर बहुसंख्यक इलाक़े में उसके आने पर हमला क्यों किया गया। आयोग ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि यह देश के सेक्युलर ढांचे के खिलाफ है। मामले में लगातार नए खुलासों की वजह से इसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। सोमवार शाम से ही #Indore, #IndorePitaiKaSach और #JusticeForTasleem जैसे टॉपिक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। यहां भी यूजर्स धर्म के आधार पर बंटे हुए हैं। अपनी धार्मिक प्रतिबद्धता के आधार पर यूजर्स के समूह तस्लीम अली को आरोपी या पीड़ित घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो मामले की सच्चाई जानना चाहते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3sH7YRt
via IFTTT