Top Story

Gwalior News : ग्वालियर में बीकॉम के छात्र को लड़की ने वीडियो कॉल कर बनाया फर्जी वीडियो, अब कर रही ब्लैकमेल

ग्वालियर एमपी में साइबर क्राइम () की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर क्षेत्र में बीकॉम के छात्र के सेक्सट्रॉशन का मामला सामने आया है। छात्र अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया। उसने वीडियो कॉल उठाया तो वह एक लड़की का था। छात्र ने पूछा कि आप कौन हो, तो लड़की ने कहा कि तुम्हारा नंबर मुझे एक फ्रेंड ने दिया है। इसके बाद फोन करने वाली लड़की ने कहा कि क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगे। मुझे एक अच्छे दोस्त की तलाश है। छात्र इससे पहले कुछ समझ पाता लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए और कुछ ही देर में वह पूरी न्यूड हो गई। यह देखकर छात्र घबरा गया और उसने डर से कॉल काट दिया। इसके बाद छात्र के मोबाइल पर एक वीडियो आया। यह वीडियो एडिट था, जिसमें लड़की के साथ छात्र भी अश्लील वीडियो चैट करता हुआ साफ दिखाई दे रहा था। यह देखकर छात्र घबरा गया। उसके बाद लड़की ने छात्र से कहा कि अगर तुमने अब मेरी बात नहीं मानी तो मैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगी। छात्र ने जब पूरी बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने कहा कि यह एक फ्रॉड है। घबराने की जरूरत नहीं है, इसके बाद छात्र ने लड़की से कहा कि जो करना है कर लो। बीकॉम फर्स्ट इयर में है छात्र गोले का मंदिर निवासी 19 वर्षीय छात्र अभी बीकॉम फर्स्ट ईयर में है। वह 2 दिन पहले रात को अपने दोस्त से बात कर रहा था। तभी अचानक उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आने लगा। वीडियो कॉल करने वाली लड़की का फोटो लगा हुआ था। छात्र ने कॉल रिसीव किया तो लड़की ने कहा कि हेलो। छात्र ने कहा कि आप कौन हो। आपको मेरा नंबर कहां से मिला। इसके बाद वह बात को आगे बढ़ाती है। बातचीत के दौरान ही लड़की न्यूड हो गई थी। वीडियो को एडिट कर उसने छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इसके बाद छात्र बुरी तरह से डर गया था और दो दिन से वह मुंह लटका कर इधर-उधर घूम रहा था। घर वाले समझ गए और परिवार ने छात्र से पूछा, क्या कुछ बात है। तब छात्र ने पूरी बात अपने परिवार को बताई। छात्र के परिजन छात्र को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gwjSJ5
via IFTTT