Indore News : इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, अश्लील वीडियो डाले, चाइनीज हैकरों पर है शक

इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय () की ऑफिशल वेबसाइट को हैक करने का मामला सामने आया है। चाइना के हैकरों ने वेबसाइट को हैक कर उसमें अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। यूनिवर्सिटी को जब इसकी जानकारी लगी तो प्रबंधन ने वेबसाइट के उस पेज को डिसेबल कर दिया है। साथ ही सायबर सेल में मामले की शिकायत की है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जो वीडियो अपलोड किए गए हैं, उसके कंटेट चाइनीज लैंग्वेज में हैं। चाइना के हैकरों ने वेबसाइट के 16 नंबर पेज को हैक कर उसमे अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। वेबसाइट का 16 नंबर पेज खोलने पर चायनीज भाषा में खुल रहा है और उसमें चाइना में कुछ लिखा हुआ आ रहा है। वहीं, उस पेज पर हैकरों ने अश्लील वीडियो भी अपलोड किए हैं। वेबसाइट हैक होने की जानकारी डीएवीवी प्रबंधन को लगी तो तुरंत उस पेज को वेबसाइट से डिसेबल कर दिया है। एक्सपर्ट से वेबसाइट की सुरक्षा के लिहाज उसमें कई तरह के फेरबदल और सिक्योरटी बढाई जा रही है। कुलपति रेनू जैन ने कहा कि ये गलत है। अब डीएवीवी प्रबंधन पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में करने जा रही है। कुलपति ने कहा कि साइबर सेल इस मामले की जांच करेगी। गौरतलब है कि इंदौर में सरकारी संस्थानों की वेबसाइट हैकरों के निशाने पर है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी हैकरों ने इंदौर पुलिस के वेबसाइट को हैक कर लिया था। वेबसाइट को हैक कर हैकरों ने अधिकारियों की तस्वीर के सामने आपत्तिजनक चीजें डाल दी थीं। बाद में उसे रिकवर कर लिया गया था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3klTT8z
via IFTTT