Top Story

17 अगस्त के बाद आज सबसे कम नए कोरोना केस, खत्म हो रही है तीसरी लहर की आशंका?



नई दिल्ली

कोरोना की दूसरी लहर में 7 मई को आई पीक के बाद दैनिक नए मामलों के मोर्चे पर आज बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि बीते 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के सिर्फ 25,404 नए मरीज मिले। इससे पहले, 17 अगस्त को 25,166 केस आए थे। 
दूसरी लहर की पीक के बाद दूसरी बार सबसे कम नए केस

इस लिहाज से देखें तो 7 मई को एक दिन में रेकॉर्ड 4 लाख, 14 हजार, 188 नए केस मिलने के बाद मंगलवार को दैनिक नए कोविड केस की दूसरी सबसे कम संख्या सामने आई। सोमवार को देशभर से 27,254 नए कोरोना केस आए थे। केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड के 15,058 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 28,439 लोग डिस्चार्ज हुए और 99 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

  कोरोना पर चौतरफा खुशखबरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 32 लाख, 89 हजार, 579 हो गई है। उसके अनुसार, बीते 24 घंटों में देशभर के अस्पतालों से 37,127 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.58 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,062 मामलों की कमी आई और अब कुल 3 लाख, 62 हजार, 207 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इस तरह, कुल मामलों के 1.09 प्रतिशत मरीज इलाजरत हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 339 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख, 43 हजार, 213 हो गई है।

  संक्रमण दर में भी गिरावट

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कुल 54 करोड़, 44 लाख, 44 हजार, 967 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14 लाख, 30 हजार, 891 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 81 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3 करोड़, 24 लाख, 84 हजार, 159 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

देश में कब, कैसे बढ़ा कोरोना

देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।


from https://ift.tt/3tEm7PQ https://ift.tt/2EvLuLS