Bhopal Health News: जेपी अस्पताल के नए भवन में होंगे चार ऑपरेशन थिएटर और 270 बिस्तर वाले वार्ड

Bhopal Health News: जेपी अस्पताल के नए भवन में होंगे चार ऑपरेशन थिएटर और 270 बिस्तर वाले वार्ड
Bhopal Health News: जेपी अस्पताल का नया भवन 19 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाना है। इसके लिए महीने भर के भीतर टेंडर होने वाले है। यह भवन तैयार होने के बाद अस्पताल में बिस्तरों की कमी दूर हो जाएगी। अभी बिस्तर बढ़ाने के लिए अस्पताल में जगह ही नहीं है, इस कारण मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है।
इसका निर्माण प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआइयू) करेगी। इस भवन में भूतल के अलावा तीन मंजिल होगी। मौजूदा ओपीडी ब्लॉक से जुड़े नाले की तरफ वाले हिस्से में यह भवन बनाया जाएगा। पीआइयू के अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में 270 बिस्तर वाले वार्ड होंगे। साथ ही 04 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी होंगे। अस्पताल के पुराने भवन में सिर्फ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर रहेगा, बाकी सभी ऑपरेशन थिएटर यहां पर हो जाएंगे। इसके अलावा जांच की सभी सुविधाएं भी इसी भवन में रहेंगी। डॉक्टरों के ओपीडी चेंबर भी यहां पर बनाए जाएंगे।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3zAB1s0