MP Sports News: ड्रेगन बोट चैंपियनशिप में भोपाल क्लब और मप्र अकादमी ने जीते स्वर्ण पदक

MP Sports News: राजधानी के छोटे तालाब पर आयोजित दो दिवसीय नौवीं राज्यस्तरीय ड्रेगन बोट रेस जूनियर बालक, बालिका एवं सीनियर महिला, पुरूष प्रतियोगिता में भोपाले क्लब और खेल अकादमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम दिन 200 मीटर के इवेंट हुए। पुरुष वर्ग में भोपाल क्लब और मिक्स्ड में मप्र अकादमी ने बाजी मारी।वहीं बुधवार को दोनों वर्ग में भोपाल क्लब ने बाजी मारी थी।
मप्र कयाकिंग एंव कैनोइंग संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में जिला भोपाल, जिला भिंड, खरगोन, मप्र अकादमी, एडवेंटर क्लब भोपाल पायोनियर भोपाल, पायनियर वाटर स्पोर्टस क्लब, होंशगाबाद, रीवा, आदि जिलो में भाग लिया।
गुरुवार को 200मीटर पुरुष वर्ग इवेंट में भोपाल क्लब ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश अकादमी ने रजत व भिंड टीम ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह मिक्स इवेंट में मप्र अकादमी ने स्वर्ण भोपाल क्लब ने रजत व एडवेंचर क्लब भोपाल ने कांस्य पदक जीता। बुधवार को 500मीटर रेस में भोपाल क्लब ने स्वर्ण, मप्र अकादमी ने रजत व भिंड ने कांस्य पदक जीता था। मिक्स इवेंट में भोपाल क्लब पहले, मप्र अकादमी दूसरे व एडवेंटरक्लब तीसरे स्थान पर रहे। आयोजन समिति के मंयक ठाकुर ने बताया कि टीम चयन के लिए 2000 मीटर इवेंट भी आयोजित हुई थी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भारतीय पेरा केनो चेयरमैन मयंक ठाकुर मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के अध्यक्ष एमएस तोमर, अंतरराष्ट्रीय ड्रेगन बोट खिलाड़ी आशीष भट्टाचार्य ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर प्रशिक्षक विनोद मिश्रा, अकादमी प्रशिक्षक पीके बरोई, प्रशिक्षक सोहेल खान, नाजिस मंसूरी, अनिल, इंडियन आर्मी, चिंग चिंग सिंह, खिलाडी, प्रशिक्षक तथा तकनीकी अधिकारिकी उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश टीम का चयन होगा
हिमाचल प्रदेश की चामरा लेक में नौ से 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय ड्रेगन बोट प्रतियागिता आयोजित होगी। इसमें मप्र टीम 200मी, 500 मी और2000 मीटर इवेंट में भाग लेगी। भोपाल में आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर ही मप्र टीम का चयन किया जाएगा। ड्रेगन बोट इवेंट में 10 खिलाड़ी एक ड्रमर व एक स्टेलर होता है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3i32xIC