Top Story

Bhopal News: बैरागढ़ में अबकी बार गरबा महोत्‍सव का आयोजन नहीं करेगी सिंधी मेला समिति

 

संत हिरदाराम नगर,  भले ही इस समय कोरोना के इक्‍का-दुक्‍का मामले सामने आ रहे हों, लेकिन तीसरी लहर की आशंका अब भी बरकरार है। सामाजिक-सांस्‍कृतिक संस्थाएं कोई जोखिम नही लेना चाहती। इसी उद्देश्य से राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में सिंधी मेला समिति ने अपनी 12 वर्ष पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए इस वर्ष सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।

मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि समिति की ओर से पिछले 12 साल से हलालपुर स्थित सुंदरवन नर्सरी में सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में यहां भव्य आयोजन होता है, इसमें समाज के युवा महिलाएं एवं बच्चे सभी मिलकर मां अंबे की स्तुति करते हैं। इस बार संक्रमण खतरा अभी भी बरकरार है। यही देखते हुए गरबा आयोजन को निरस्त किया गया है।


सीएम से मिली प्रेरणा, उनकी अपील पर लिया निर्णय

दरयानी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार के सामाजिक आयोजन नहीं करने की अपील प्रदेशवासियों से की थी। उनकी अपील को गंभीरता से लेते हुए हमने आयोजन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। मेला समिति ने समाज के नागरिकों से आग्रह किया कि वह घर पर रहकर मां जगदंबा की पूजा-अर्चना और स्तुति करें। अभी सार्वजनिक कार्यक्रम करने का समय नहीं है।

 सावधानी से ही इस भयावह बीमारी से बचा जा सकता है। समिति ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे वैक्सीन जरूर लगाएं तथा समय आने पर बच्चों को भी टीका लगवाएं, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। मेला समिति ने इस बार चेटीचंड पर मेले का आयोजन भी निरस्त कर दिया था। समिति के कुछ सदस्य गरबा महोत्सव करने के पक्ष में थे, लेकिन परिस्थितियों को देखकर सभी ने कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया है।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2W10rkF