Bhopal News: नगर निगम की टीम ने स्कूल पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई की
Bhopal News: स्कूल के प्राचार्य ब्रजेश सक्सेना ने नवदुनिया को धन्यवाद दिया ।Bhopal News: नगर निगम की टीम ने स्कूल पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई की

Bhopal News:।राजधानी के बावड़िया कला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय का परिसर गुरुवार को बारिश के कारण तालाब का रूप ले चुका था, शुक्रवार को राजधानी के बदहाल स्कूलों की खबर नवदुनिया में प्रकाशित होने के बाद नगर निगम का अमला हरकत में आया। शुक्रवार को शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बावड़िया कला में नगर निगम जोनल अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगम की टीम पहुंची और तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद पानी निकाला। पानी निकालने के बाद यहां परिसर की साफ-सफाई की गई और सतह को सुखाने के प्रबंध भी किए गए।
वहीं शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक के अंतिम दिन 56 अभिभावक पहुंचे और उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति दी। शुक्रवार को छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं भी लगाई गई। बता दें, कि पहली से बारहवीं तक में 503 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां गुरुवार को स्कूल परिसर में घुटनों तक पानी भर गया था। नौवीं से बारहवीं के बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें स्कूल के अंदर आने से मना कर दिया गया था। स्कूल परिसर में पानी भर जाने के कारण छात्रों के अलावा शिक्षक का स्टाफ भ को भी परेशारी का सामना करना पड़ा। यहां पर हर साल बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। स्कूल के प्राचार्य ब्रजेश सक्सेना ने इस कार्य के लिए नवदुनियाको धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम के बाद स्कूल परिसर में मिट्टी डलवाकर मैदान
को ऊंचा कराएंगे। खेल परिसर को जनसहयोग की मदद से खेल का मैदान बनवाएंगे।