सैफ अली खान ने सुनाया सारा के बचपन का मजेदार किस्सा, जब बेटी ने कहा- ‘अब्बा प्लीज मत गाओ’

सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम बतौर मेहमान ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं। तीनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन करेंगे। इस दौरान वे कई रोचक किस्से भी...
सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम बतौर मेहमान ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं। तीनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन करेंगे। इस दौरान वे कई रोचक किस्से भी सुनाएंगे। पहले कपिल शर्मा बताते हैं कि वह अपनी बेटी अनायरा के लिए ‘बेबी शार्क’ लोरी के रूप में सुनाते हैं। तभी सैफ अपना किस्सा बताते हैं कि जब सारा छोटी थी तो वह उन्हें गाने से मना कर देती थी।
सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम बतौर मेहमान ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं। तीनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन करेंगे। इस दौरान वे कई रोचक किस्से भी सुनाएंगे। पहले कपिल शर्मा बताते हैं कि वह अपनी बेटी अनायरा के लिए ‘बेबी शार्क’ लोरी के रूप में सुनाते हैं। तभी सैफ अपना किस्सा बताते हैं कि जब सारा छोटी थी तो वह उन्हें गाने से मना कर देती थी।
सुनाया अपना किस्सा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह शो में सैफ अली खान और कपिल शर्मा से पूछती हैं कि वह बच्चों को कौन सी लोरी सुनाते हैं। सैफ कहते है कि सभी गाने एलेक्सा पर होते हैं। तब कपिल बताते हैं कि वह अपनी बेटी के लिए बेबी शार्क लगा देते हैं, ‘छोटा बच्चा है ना उसे कुछ भी सुनाओ पता नहीं चलता। जो डेढ़ साल का है ना जैसे मेरी बेटी उसको मैं वो लगाके देता हूं बेबी शॉर्क डू डू डू।‘
सारा का रिएक्शन
आगे सैफ कहते हैं कि ‘जब सारा छोटी थी तो मैं गाता था एक गाना, समरटाइम बोलके अंग्रेजी लोरी है और सारा बहुत छोटी थी उस टाइम पे, उसने आंख खोल के बोला, “अब्बा प्लीज मत गाओ”, तब से मैं गाना नहीं गाता। यहां तक कि बच्चे भी कहते हैं मत गाओ।‘