Dal Dalhan Rate in Indore: 15 मई से पहले आयात की गई दालों को जारी नहीं करेगी सरकार

15 मई से पहले आयात की गई दालों को जारी नहीं करेगी सरकार
Dal Dalhan Rate in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 15 मई 2021 से पहले आयात की गई दलहन, जो एसईजेड विभाग में रखी हुई है, उसे सरकार जारी नहीं करेगी। आयातकों ने केंद्र सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था। केंद्र सरकार ने कुछ दलहनों को प्रतिबंध से मुक्त श्रेणी में किया है लेकिन कुछ आयातकों ने जिस समय प्रतिबंध लगा हुआ था, उसी समय आयात कर माल को सेज में रख लिया था। इसी माल को जारी करने से केंद्र सरकार ने फिलहाल मना कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने आयात की दलहनों को दो सप्ताह के भीतर निर्यात करने के लिए कहा है।
इधर, छावनी मंडी में मूंग की आवक पर्याप्त मात्रा में नहीं होने और छुटपुट लेवाली रहने से कीमतों में तेजी रही। शुक्रवार को मूंग 100 रुपये बढ़कर 6700- 7900 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। उड़द में भी मांग अच्छी रहने और नए उड़द की कटाई में हो रही देरी के कारण भाव में सुधार रहा। हालांकि नए माल की आवक शुरू होते ही उड़द में लंबी तेजी की स्थिति नहीं रहेगी। मसूर में मांग कुछ कम होने से भाव में आंशिक नरमी रही। मसूर घटकर 7600 रुपये प्रति क्विटंल रह गई। चने में स्थिरता रही।
दलहन के दाम : चना कांटा 5500 विशाल 5300-5450 मसूर 7600 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6900-7000 कर्नाटक 7000-7100 निमाड़ी तुवर 5700-6700 मूंग 6700-6900 मीडियम 6100- 6500 उड़द बोल्ड 7100-7500 एवरेज 5500- 6400 सरसों बेस्ट 7700-7800 रुपये।
दालों के दाम : चना दाल 6250- 6450 मीडियम 6550-6650 बेस्ट 6750-6850 मसूर दाल 8400- 8500 बेस्ट 8600-8700 मूंग दाल 7500-7600 बेस्ट 7700-7800 मूंग मोगर 8400-8500 बेस्ट 8600-8700 तुवर दाल 8700-8800 मीडियम 8900-9000 बेस्ट 9100-9300 नई दाल 9400-9800 नई व्हाइटरोज 10300 उड़द दाल 9300-9400 बेस्ट 9500- 9600 उड़द मोगर 10000-10200 बेस्ट 10300- 10500 रुपये क्विंटल रह गई