Top Story

क्रिकेट का आनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपित दो दिन की रिमांड पर



क्रिकेट का आनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपित दो दिन की रिमांड पर


इंदौर  ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस ने क्रिकेट का आनलाइन सट्टा खिलाने वाले चारों आरोपितों को दो दिन की रिमांड पर लिया है। लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि अभी एक आरोपित फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।


मंगलवार को पुलिस ने आरोपित अंबिकापुरी के 25 वर्षीय पंकज पुत्र ओंकारसिंह राजपूत, छोटा बांगड़दा के 27 वर्षीय विशाल पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता, गांधीनगर के 25 वर्षीय पीयूष पुत्र प्रदीप मुकुट और जिला देवास के 31 वर्षीय कपिल पुत्र माख चौधरी को गिरफ्तार किया था। आरोपित रोहित बघेल निवासी आम्रकुंज कालोनी फरार है। आरोपितों से पूछताछ में स्वीकार किया कि वे इंदौर व आसपास के शहरों में क्रिकेट का सट्टा खिलाते हैं।



इंदौर। नंदबाग निवासी 23 वर्षीय काजल उपाध्याय की शिकायत पर बाणगंगा थाना पुलिस ने पति हिमांशु उपाध्याय निवासी मेहता रोड कोसांबी (उप्र) सहित हिमांचल मनु उपाध्याय, दिपांशु उपाध्याय और रोशनी उपाध्याय के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। काजल की मई 2019 में शादी हुई थी। आरोप है कि हिमांशु पांच लाख रुपये की मांग कर शराब के नशे में मारपीट करता था।

कार की टक्कर से घायल युवक ने दम तोड़ा

इंदौर। सड़क दुर्घटना में घायल राहुल गांधीनगर निवासी 36 वर्षीय रितेश पुत्र ताराचंद गंगोरे ने मंगलवार देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। भंवरकुआं थाना पुलिस ने बताया कि रितेश ड्राइवरी था। 4 सितंबर की शाम वह बाइक से घर लौट रहा था। भोलाराम उस्ताद मार्ग एबी रोड पर एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी थी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रितेश की सुहाना और तमन्नाा दो बेटियां हैं। रितेश के बड़े भाई की मौत भी पांच साल पहले हो गई थी और 

सदमे में भाभी भी तीन साल पहले चल बसी।

मकान खाली करवाने को लेकर मारपीट, कपड़े फाड़े

इंदौर। मूसाखेड़ी निवासी महिला ने मकान मालिक वर्षा चौहान, राजा चौहान सहित करीब 20 लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया। आजाद नगर थाना पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया। महिला ने बताया कि मंगलवार करीब 9.30 बजे वर्षा, उसकी सास, जेठ, देवर और अन्य आरोपित घर आए और मकान खाली करने की बात पर गालियां देने लगे। करीब 20 लोग घर में घुसे और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपित वर्षा के देवर ने महिला के कपड़े फाड़े। पानी की मोटर भी चुरा ले गए। जान से मारने की धमकी भी।

ट्रक ने युवक को कुचला, लोगों ने चालक-क्लीनर को पीटा

इंदौर। एमआर 10 पर बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे ट्रक एमपी 16 एच 1767 ने एक युवक को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और चालक तरुण व क्लीनर शुभम को पीट दिया। ट्रक में आगजनी की कोशिश भी की, लेकिन हीरानगर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। ट्रक भी जब्त किया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके दाएं हाथ पर संतोष लिखा है। उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था।

शराबियों ने थाने के सामने इलेक्ट्रिशियन को चाकू मारा, पांच ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़

इंदौर  थाने के सामने बुधवार सुबह शराब के नशे में दो बदमाशों ने उत्पात मचाया। एक इलेक्ट्रिशियन को चाकू मारा और पांच ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ की। टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक घटना सुबह करीब 10.30 बजे दरगाह मैदान के पास की है। फरियादी शाहरुख अली निवासी सोहाना पार्क की शिकायत पर एक नाबालिग और आरोपित सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शाहरुख ने बताया कि वह काम से पैदल जा रहा था। बाइक पर दोनों आरोपित आए और उसकी जांघ में चाकू मार दिया। बदमाश स्टार चौराहे की तरफ भागे।

 उन्होंने मोहम्मद वसीम के ऑटो रिक्शा एमपी 09 आरए 7708, फिरोज के रिक्शा एमपी 09 आर 4524, आजम खान के रिक्शा एमपी 09 आरए 7159, मन्नाू यादव के रिक्शा एमपी 09 टीए 3752 और अबरार खान के रिक्शा एमपी 09 टी 1065 में तोड़फोड़ की। चालकों के मुताबिक आरोपितों के पास लोहे की रॉड और डंडा था। आरोपितों ने बाइक सवारों को भी मारा। टीआइ के मुताबिक नाबालिग को गिरफ्तार कर अड़ीबाजी और धमकी का केस दर्ज किया गया।