Top Story

Indore News: VIDEO मंत्री का दामाद बताकर खजराना गणेश मंदिर में घुस रहा था युवक, विवाद व हंगामे के बाद एफआईआर



Indore News: VIDEO मंत्री का दामाद बताकर खजराना गणेश मंदिर में घुस रहा था युवक, विवाद व हंगामे के बाद एफआईआर

इंदौर  खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार सुबह 4.30 बजे दर्शन के लिए पहुंचे दर्शनार्थी ने हंगामा मचाया। खुद को मध्‍य प्रदेश के एक मंत्री का दामाद बताते हुए मंदिर बंद होने के बावजूद प्रवेश के लिए सुरक्षाकर्मियों पर रसूख दिखाया। हालांकि बाद में मंदिर खुलने पर खुद को अतुल तिवारी बताने वाले शख्स ने दर्शन किए। मामले को सुलझाने के लिए इस दौरान खजराना थाने से पुलिसकर्मी भी पहुंचे।

मंदिर खुलने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचे इस शख्स ने पहले भजन गाए। इसके बाद पांच बजने पर बैरिकेड हटाकर प्रवेश करने की कोशिश की। रोकने पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे का वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि मंदिर रात 11 से सुबह 6 बजे तक बंद रहता है। इस दौरान भक्त को प्रवेश नहीं दिया जाता।

तड़के पहुंचा एक श्रद्धालु दर्शन की जिद कर रहा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर उसने विवाद किया। हालांकि बाद में लोगों के समझाने पर उसने निर्धारित समय में दर्शन किए। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया मंदिर प्रबंधक प्रकाश दुबे की शिकायत पर अतुल तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पति ने कराया पत्नी और बेटी के अपहरण का केस दर्ज

कड़ाव घाट में रहने वाले 55 वर्षीय पति ने पत्नी और बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पति ने बताया कि वह दिन में काम कर गया था। शाम को लौटा तो घर पर ताला लगा था, पत्नी और 16 वर्षीय बेटी कहीं चली गई थी। इसके बाद पांढ़रीनाथ थाना पुलिस को शिकायत की है। पति ने बताया कि वह मूलत: औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है। इंदौर में दो साल से रह रहा है।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3m6feDV