इंदौर में तीन टंकियों से नहीं बंटा पानी, नौ टंकियों से कम दबाव से हुआ जल वितरण

इंदौर शहर की तीन टंकियों से मंगलवार को पानी नहीं बांटा गया। इसके अलावा नौ टंकियां ऐसी रही, जिनसे कम दबाव और कम समय केे लिए जल वितरण किया गया। जिन टंकियों से पानी नहीं बंट पाया, उनमें नानक नगर, स्कीम-140, प्रगति नगर और विदुर नगर टंकियां शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि नर्मदा नदी में लगातार कचरा और घास आदि आने के कारण पंप चोक हो गए थे। इसी वजह से उन्हें बंद कर सफाई करनी पड़ी।
सोमवार रात 9.55 बजे 270 एमएलडी के पंप चालू किए गए और 90 एमएलडी क्षमता केे पंप रात 11.55 बजे चालू किए गए। इसी तरह 28 सितंबर को सुबह सात बजे से 90 एमएलडी क्षमता केे पंप फिर बंद करना पड़े, जो शाम सोमवार शाम 4.30 बजे चालू हुए। इस दौरान सुबह से शाम तक शहर को 270 एमएलडी पानी ही मिला।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बुधवार की जल आपूर्ति सामान्य मात्रा में होने की उम्मीद है। इधर, नर्मदा परियोजना (जलूद) के कार्यपालन यंत्री चैतन्य रघुवंशी ने बताया कि नर्मदा नदी में बड़ी मात्रा में कचरा बहकर आने से वह पंप में फंस रहा है। इसलिए सोमवार और मंगलवार को लगातार बंद रखकर सफाई करनी पड़ी।