Weather In Jabalpur : खत्म हुआ बारिश का दौर, गर्मी ने मारा जोर
जबलपुर। बारिश का दौर खत्म होने के साथ ही अब बढ़ते पारे के साथ गर्मी ने भी जोर मारना शुरू कर दिया है। पिछले 48 घंटों से बारिश नहीं हुई है। बीते 24 घंटे में तो एक बूंद तक नहीं गिरी। जिसके कारण पारा बढ़ने के साथ ही रोज चटक धूप निकल रही है। झुलसाती गर्मी के साथ वातावरण में छाई उमस भरी गर्मी लोगों को हलकान कर रही है। अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है वहीं न्यूनतम तापमान भी 23 से बढ़कर 24 तक पहुंच गया है।
बारिश का आधा कोटा भी नही हुआ पूरा: बारिश की बेरूखी के चलते इस मानसून सीजन में बारिश का आधा कोटा भी पूरा नहीं हुआ है। मौसम विभाग के रिकार्ड में दर्ज आंकड़ों पर नजर डाले तो सीजन में 25 इंच ही बारिश हुई है। जबकि जबलपुर में 52 इंच तक बारिश रिकार्ड की जाती है। सीजन में इस बार अभी तक कुल 625.8 मिलीमीटर यानी 24.6 इंच ही बारिश हुई है। जबकि पिछले मानसून सीजन में आज के दिन तक 1082.4 मिलीमीटर यानी 43 इंच बारिश हो चुकी थी। यानी बारिश न आधा कोटा भी पूरा नहीं किया और रवाना होने की तैयारी कर ली।