अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर में नजर आएंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी!
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस साल कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा वह कई सारी फिल्मों की शूटिंग में भी बिजी हैं। इसी बीच एक्टर के हाथ एक और फिल्म हाथ लगी है जो धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं।
मलयालम फिल्म ड्राईविंग लाईसेंस की रीमेक में अक्षय-इमरान
पीपिंगमून.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार,धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही अपकमिंग फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म ड्राईविंग लाईसेंस का रीमेक हैं। इसका निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं। फिल्म गुड न्यूज से बॉलीवुड में कदम रखने वाले राज मेहता रखा था। इस फिल्म में राज मेहता ने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को चुना है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। इसमें अक्षय और इमरान कुछ गलतफहमियों को लेकर एक-दूसरे से ऑनस्क्रीन भिड़ेंगे।
इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है अक्षय-इमरान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंदन में अक्षय कुमार अभी 'सिंड्रेला' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं इमरान हाशनी टाइगर -3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यदि बात राज मेहता की करें तो वह अभी अपनी अगली फिल्म जुग-जुग जियो को आखिरी टच दे रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। अक्षय की आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी ,रामसेतु, सिंड्रेला, राम सेतु, अतरंगी रे, रक्षाबंधन हैं।
from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3zPX9P2via IFTTT