CET DAVV Counseling Indore: अब एमपी आनलाइन सीईटी की कैटेगरी रैंक बताएंगा विद्यार्थियों को, एनटीए ने डीएवीवी को भेजा डाटा, काउंसिलिंग आठ अक्टूबर से
CET DAVV Counseling Indore: विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक का समय।इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि CET DAVV Counseling Indore। कामन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) के रविवार को जारी परिणाम में कैटेगरी रैंक नहीं बताई गई। अब यह काम काउंसिलिंग के पंजीयन के दौरान एमपी आनलाइन करेगा। वह छात्र-छात्राओं को उनकी कैटेगरी रैंकिंग बताएगा। सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षार्थियों की कैटेगरी रैंक निकालकर डाटा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को सौंप दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक डाटा एमपी आनलाइन को भिजवा दिया है। पंजीयन के समय विद्यार्थियों को ओवरआल के अलावा कैटेगरी रैंक नजर आएगी। इसका प्रिंट आउट निकालकर वे काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। उधर सीईटी कमेटी ने काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आठ अक्टूबर से तीन ग्रुपों की काउंसिलिंग शुरू होगी।
दो चरणों में करवाई गई सीईटी का परिणाम रविवार को जारी हुआ। इसमें विद्यार्थियों की सिर्फ ओवरआल रैंकिंग बताई गई। एसटी-एससी, ओबीसी और फीमेल कैटेगरी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। विद्यार्थियों की दिक्कतों के अलावा विश्वविद्यालय की परेशानी भी बढ़ गई। भारी दबाव के कारण सीईटी कमेटी ने एनटीए से बातचीत तो वह कैटेगरी रैंक का डाटा अलग से देने को राजी हुई।
मेरिट सूची नहीं जारी करने पर विरोध जताया
सीईटी की मेरिट और कैटेगरी रैंक नहीं जारी हुई है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने विरोध जताया है। मामले में कांग्रेस नेताओं ने एनटीए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नेता तेज प्रकाश राणे, अनूप शुक्ला और निलेश पटेल ने प्रभारी कुलसचिव अनिल शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।