Top Story

Jabalpur News : विश्व हृदय दिवस पर दस हजार लोगों को होगा निश्शुल्क ब्लड शुगर परीक्षण

जबलपुर, विश्व हृदय दिवस, 29 सितंबर को रोटरी क्लब आफ जबलपुर व रोटरी के अन्य क्लब और आर्ट आफ लिविंग जबलपुर चैप्टर द्वारा शहर के 10 हजार लोगों का निश्शुल्क ब्लड शुगर परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्र स्तरीय आयोजन में रोटरी थीम सेवा से बदले जीवन के अंतर्गत रोटरी इंटरनेशनल के साथ आर्ट आफ लिविंग, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स व डायबिटीज बीट स्मार्ट मैनेजमेंट कंपनी का सहयोग मिल रहा है। जिसमें देश भर में दस लाख लोगों का ब्लड शुगर परीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी आहूजा रोटरी हॉल पचपेढ़ी में आयोजित पत्रकारवार्ता में आयोजक सदस्यों ने दी।

सामूहिक जांच होगी : रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर के अध्यक्ष मनु शरत तिवारी व आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक ऋतुराज असाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मियों के लिए रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा पुलिस लाइन अस्पताल में सामूहिक ब्लड शुगर की जांच होगी। सुबह आठ बजे डा. पुष्पराज पटेल, डा. आशीष डेंगरा, डा. जतिन धीरावाणी के सहयोग से राइट टाउन स्टेडियम में मार्निंग वाकर्स के लिए डायबिटीज की जागरूकता, उपचार और रोकथाम जैसे जरूरी विषय पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

चर्चा के बाद सामूहिक ब्लड शुगर की जांच की जाएगी। रोटरी क्लब जाबालिपुरम द्वारा सुबह सात बजे से भंवरताल गार्डन में ब्लड शुगर की जांच होगी। रोटरी क्लब एक्सीलेंस द्वारा शंकर औषधालय शास्त्री ब्रिज, पतंजलि चिकित्सालय सिविल लाइन व सैम माल के सामने भी ब्लड शुगर का परीक्षण किया जाएगा। रोटरी क्लब जबलपुर साउथ द्वारा शुभा हेल्थ केयर उखरी रोड, त्रिवेणी हेल्थ केयर राइट टाउन, डा. मयूरी जैन डेंटल क्‍लीनिक में व रोटरी क्लब जबलपुर वेस्ट द्वारा राइट टाउन स्टेडियम और डिलाइट ग्रैंड सोसायटी सिविल लाइन में परीक्षण किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में अनुराग गढ़ावाल, अबू फौजदार, हेमल छेड़ा, डा. अंकित अग्रवाल, डा. जतिन धीरावाणी, नितिन पालीवाल मौजूद रहे।

Https://ift.tt/3m1vztr https://ift.tt/3lXpVZ7