Top Story

Happy Birthday Tanuja: 70 के दशक की बिंदास एक्ट्रेस हुआ करती थीं तनुजा, बोल्ड कपड़े पहनना था उनका शौक


Happy B'day Tanuja: धर्मेंद्र की हरकत पर तनुजा ने मार दिया था थप्पड़, कहा था- बेशर्म तुम्हारी बीवी को बताती

 हूंतनुजा बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने स्टीरियोटाइप को तोड़ अपनी बिंदास एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री का एक नया पन्ना लिखा। तनुजा 78वां जन्मदिन मना रही हैं उनका जन्म 23 सितंबर को मुंबई (तब का बॉम्बे) में हुआ था।

तनुजा के बारे में जानें उनसे जुड़ी कुछ खास  बातें ...

तनुजा के पिता कुमारसेन समर्थ कवि और फिल्म निर्देशक और उनकी मां शोभना समर्थ मशहूर एक्ट्रेस थीं। तनुजा ने अपने सिने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार साल 1950 में अपनी मां के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'हमारी बेटी' (1950) से की। इस फिल्म से तनुजा की बड़ी बहन नूतन ने भी एक्ट्रेस के तौर पर शुरुआत की थी। 13 साल की उम्र में तनुजा पढ़ने के लिए स्विट्जरलैंड चली गई जहां उन्होंने अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन भाषाएं भी सीखीं।

 

तनुजा का बॉलीवुड डेब्यू

कॉलेज लाइफ में ही तनुजा को फिल्म का ऑफर मिला था। कहा जाता है कि तनुजा की मां ने उन्हें लॉन्च करने के लिए 1958 में 'छबीली' नाम से कॉमेडी फिल्म बनाने का फैसला किया। बतौर एक्ट्रेस छबीली तनुजा की पहली फिल्म थी।1961 में रिलीज हुई फिल्म 'हमारी याद आएगी' तनुजा के करियर की अहम फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में तनुजा ने इतना सहज, स्वाभाविक एक्टिंग की कि फैन्स ने महसूस किया कि गीता बाली की असमय मौत के बाद उनकी खाली जगह को भरने वाली एक्ट्रेस उन्हें मिल गई है।


from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3kumauO

via IFTTT