Today in Bhopal: भोपाल शहर में 23 सितंबर को क्या हैं खास कार्यक्रम, कहां-कहां होगी बिजली कटौती, जानिए यहां

Today In Bhopal: शहर में अब रचनात्मक तथा व्यावसायिक गतिविधियां काफी हद तक पुन: शुरू हो चुकी हैं। लोग भी घूमने के लिए अब बाहर निकल रहे हैं। हालांकि आप यह भी न भूलें कि कोरोना संक्रमण का खतरा कायम है। ऐसे में हमारी सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर चलें। आप कहीं भी जाएं, कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें। यहां हम आपको गुरुवार 23 सितंबर को शहर में होने वाले चुनिंदा कार्यक्रमों के बारे में बता रहे हैं। इससे आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी हो सकती है।
बिजली कटौती - आज शहर के विद्या नगर और आधारशिला क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक छह घंटे बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में विश्वाकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, जनता नगर, नबीबाग, पंचवटी फेस-1 व फेस-2, सुरभि विहार, इंद्र विहार, दाता कॉलोनी, हज हाउस, पंचवटी (दाता कॉलोनी के पास) निर्मल रेसीडेंसी क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान बिजली तारों व उपकरणों का सुधार किया जाएगा।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3o0mp30