Indore: इंदौर सराफा के पकवान खुद पहुंच गए मंत्री नितिन गडकरी तक

INDORE:गुरुवार को इंदौर आए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान सराफा जाने की इच्छा क्या जताई, मीडिया से लेकर नेताओं तक के कान खड़े हो गए। सांसद शंकर लालवानी ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के बाद मंत्री से पूछा आप सराफा चलेंगे क्या, तो गडकरी बोले सराफा जाने की मेरी इच्छा तो है, लेकिन सुबह जल्द उठकर लंबा सफर किया है, इसलिए रहने दो। सराफा जाएंगे, तो भीड़ लग जाएगी। इस पर सांसद बोले आप कहें तो कुछ पकवान यहीं बुलवा लें। गडकरी ने पसंदीदा भुट्टे का कीस खाने की इच्छा जताई। इसके साथ सराफा की प्रसिद्ध बड़ी जलेबी भी मंत्री के सामने पेश की गई। मंत्री ने होटल में बैठे-बैठे ही सराफा के पकवानों का मजा ले लिया। लगे हाथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और अन्य मंत्रियों को भी पकवानों का स्वाद लेने का मौका मिल गया।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3ECzipI