Top Story

Indore Crime News: फैशन डिजाइनर पत्नी से 10 लाख मांगे, चार पर दहेज प्रताड़ना का केस


Indore Crime News: महिला थाना पुलिस ने लाड कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय प्रतिक्षा की शिकायत पर पति अविजीत नाहटा सहित चार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने शादी के बाद 10 लाख रुपये मांगे और ससुराल से निकाल दिया।

टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक मार्च 2016 में आर्य समाज में शादी हुई थी। शादी के कुछ तक तो ठीक रहा लेकिन बाद में परेशान करने लगा। प्रतिक्षा का आरोप है की सास अलका,ननद टीना और सलोनी ने भी परेशान करना शुरु कर दिया। उससे 10 लाख रुपये मांगे और जान से मारने की धमकियां भी दी। इसी तरह रानू खोड़े निवासी ऋषि पैलेस की शिकायत पर पति अक्षय खोड़े के खिलाफ भी दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।

दोस्त के घर वर्थडे पार्टी मनाने गए युवक का मोबाइल व अंगूठी चोरी

दोस्त के घर वर्थडे पार्टी मनाने गए युवक की वहीं नींद लग गई। दरवाजा खुला देख बदमाश अंदर से मोबाइल व अंगूठी चोरी करके ले गए। एमआईजी थाना पुलिस ने सोमवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अजय पुत्र शंकर लाल वर्मा निवासी श्रद्धा श्री अपार्टमेंट एलआइजी कालोनी ने बताया कि 23 सिंतबर को दोस्त दीपराज सिंह परिहार का जन्मदिन था। दोस्तों ने उसके घर पार्टी रखी थी, इसके सभी चले गए और अजय और दीपराज वहीं पर सो गया। इसी दौरान दरवाजा खुला छूट गया। सुबह 6 बजे उठे तो देखा कि कोई बदमाश मोबाइल और अंगूठी चोरी करके ले गया है। पुलिस मामले में आरोपितों की तलाश कर रही है।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2XZwDWp