Top Story

MP Sports News: मध्य प्रदेश हाकी और वाटर स्पोटर्स के लिए आदर्श है : बत्रा



MP Sports News: भाेपाल  भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ.नरिंदर बत्रा ने कहा मध्‍य प्रदेश खेलो का हब बन गया है, यहां की खेल अकामियों से देश को शानदार खिलाड़ी मिल रहे है, यह खेलों के लिए अच्‍छा संकेत है। उन्होंने कहा कि भोपाल हाकी की नर्सरी रहा है, यहां हमेशा से हाकी को लेकर क्रेज रहा है, इसलिए यहां पर लोकप्रिय खिलाड़ी लगातार निकलते रहे है। देश के कई राज्यों में एक भी एस्ट्रो टर्फ मैदान नहीं है, जबकि मध्यप्रदेश में एक दर्जन से अधिक टर्फयुक्त मैदान है। भोपाल में लगातार हॉकी के टूर्नामेंट होते रहना चाहिए। मैं भी भोपाल में जूनियर हॉकी टूर्नामेंट खेलने आया हूं। इसलिए मेरे लिए भोपाल का विशेष स्‍थान है।

 उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में हॉकी के अलावा वाटर स्पोटर्स में बहुत संभावनाएं है, ओलिंपिक में इन खेलों में दर्जनों पदक होते है, इसमें सबसे अधिक उम्मीद सलालम में है, मप्र में इसके लिए नए क्षेत्र विकसित करना चाहिए। इसलिए हमे वाटर स्‍पोटर्स के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। मध्‍य प्रदेश वाटर स्‍पोटस अकादमी भी कई खेलों को संचालित कर रही है।

बत्रा ने राजधानी के छोटे तालाब स्थित मप्र कयाकिंग एंव कैनोइंग संघ द्वारा संचालित बोट क्लब का भ्रमण किया। उन्होंने बोट क्लब में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और यहां मौजूद सुविधाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर भारतीय ओलिंपिक संघ के सदस्य बीएस कुशवाह, मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के एमएस तोमर, पीएस बुंदेला, भारतीय टीम के कोच मयंक ठाकुर सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3CWMqnQ