Top Story

Jabalpur News : गायत्री शक्तिपीठ में वैदिक रीति से कराया तर्पण



जबलपुर, गायत्री शक्तिपीठ मनमोहन नगर एवं श्रीनाथ की तलैया में वैदिक रीति रिवाज से श्राद्ध एवं तर्पण नित्य संपन्न कराए जा रहे हैं। जिसमें लोग पहुंचकर अपने पूर्वजों का तर्पण और श्राद्ध कर रहे हैं।

मृत आत्‍मा को तर्पण से मिलती है शांति : इस उपलक्ष्‍य में आचार्य रमेश तिवारी ने बताया कि सत्य एवं श्रद्धा से किए गए कर्म श्राद्ध एवं जिस कर्म से माता-पिता आचार्य एवं परिवारिक व्यक्ति तथा अकाल मौत हुए वाले व्यक्ति को शांति प्राप्त होती है उसे तर्पण कहते हैं।

तिथि ज्ञात न होने पर नवमी के दिन करें महिलाओं का तर्पण : आचार्य प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि नवमी के दिन महिलाओं की विशेष तिथि होती है। इस दिन जिस भी किसी महिला की यदि तिथि ज्ञात नहीं है या फिर किसी की अकाल मृत्यु होती है तो उसका श्राद्ध एवं तर्पण भी नवमी के दिन किया जाना चाहिए।

निष्‍ठा के साथ पूर्वजों एवं परिवारिक लोगों को याद करना चाहिए : गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने कहा था कि सच्चे मन से पूर्ण निष्ठा के साथ इन दिनों अपने पूर्वजों एवं परिवारिक लोगों को याद करना चाहिए। जिससे वह खुश होकर आपके जीवन के कष्टों को हर लें तथा आपको खुशी, धन, ऐश्वर्य एवं शांति प्रदान करें। वैदिक परंपरा से गायत्री परिवार द्वारा श्राद्ध एवं तर्पण का कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न कराए जा रहे हैं। इस पर्व पर भोजन के रूप में माता अन्नपूर्णा योजना के तहत मेडिकल कॉलेज एल्गिन एवं विक्टोरिया अस्पताल में विशेष भोजन वितरण की व्यवस्था भी गायत्री साधकों द्वारा की गई है तथा अपने पूर्वजों की याद में एक-एक पेड़ लगाने का आव्‍हान किया गया है।


https://ift.tt/3okH9T4 https://ift.tt/3lXpVZ7