Top Story

Indore Market News: महाराष्ट्र के असर से इंदौर में प्याज के दामों में 400 रुपये का उछाल



Indore Market News: महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हुई हैं। नासिक में गोदावरी नदी तटबंध तोड़ चुकी है। महाराष्ट्र और नासिक में प्याज के भाव में तेजी देखी जा रही है। इसके असर से देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में भी बुधवार को प्याज के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला। प्याज के दामों में सीधे-सीधे 400 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आ गया। मंडी में प्याज की आवक करीब 60 हजार बोरी रही।


थोक कारोबारी विनोद अग्रवाल के अनुसार महाराष्ट्र की बारिश और नासिक के असर से पूरे देश की मंडियों में प्याज के दामों में उछाल देखा जा रहा है। मंंडी में प्याज की मांग और लेवाली भी अच्छी बनी हुई है। बुधवार को मंडी में अच्छी क्वालिटी के गोल्टा प्याज में भी मांग जोरदार रहने से गोल्टा प्याज ही 2100 रुपये तक बिक गया। सुपर प्याज में एक लाट 2500 तक बिका। आलू के भाव में भी 200 रुपये का उछाल देखा जा रहा है। आलू की आवक करीब नौ हजार बोरी रही। लहसुन के दाम स्थिर हैं। आवक पांच से छह हजार बोरी है।


प्याज सुपर 2200 से 2400, एवरेज 1800 से 2100, गोल्टा 1800 से 2000, गोल्टी 1500 से 1650, आलू चिप्स ज्योति 900 से 1000, राशन 500 से 700, गुल्ला 300-400, लहसुन ऊंटी सुपर बोल्ड 5000 से 5500, बोल्ड 4000 से 4500, एवरेज 3200 से 3500 रुपये क्विंटल बिका।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3CZx9Ti