Top Story

Indore News: डेली कॉलेज के छात्र के अपहरण और नोटों की बरसात से नजरों में आया भूमाफिया

Indore News मैरिज गार्डन बनाने के बाद भूमाफिया युनूस पटेल के संबंध बड़े भूमाफियाओं और नेताओं से बन गए

Indore News  भूमाफिया युनूस पटेल आपराधिक प्रवृति का है। उस पर हत्या का मामला भी दर्ज हो चुका है। मैरिज गार्डन बनाने के बाद उसके संबंध बड़े भूमाफियाओं और नेताओं से बन गए और रातोंरात करोड़पति बन गया। युनूस का बेटा नोटों की बरसात करने के कारण अफसरों की नजरों में चढ़ा। इसके बाद उसने डेली कॉलेज के छात्र श्रीवत्स का अपहरण करने की कोशिश की तो अफसरों ने उसकी पूरी कुंडली बना ली। यूनुस,सलीम, इलियास, सादिक, सिकंदर पटेल, सोहराब पटेल के अवैध अतिक्रमण से भी कब्जा मुक्त करवाया गया।

जानकारी के मुताबिक युनूस का बेटा फैजल नशा करता है। नशे में उसने पिछले दिनों एक सितारा होटल का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो में फैजल टॉयलेट में नोटों की बरसात करता हुआ दिख रहा था। लाखों रुपये टॉयलेट में डालने जैसी हरकत अफसरों तक पहुंच गई।

हालांकि दबाव के कारण पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद फैजल पटेल का एक और मामला सामने आया। उसने संयोगितागंज थाना क्षेत्र में डैली कॉलेज के छात्र श्रीवत्स नवीन जैन को अगवा करने की कोशिश की। आरोपित ने जैन के साथियों को भी चाकू दिखा कर जान से खत्म करने की धमकी दी। मामले में फैजल पर केस दर्ज हुआ लेकिन उसने अग्रिम जमानत ले ली।

नशे में फर्राटे भरता है फैजल

फैजल पटेल डैली कॉलेज में पढ़ा है। उसकी बड़े घरानों की कईं लड़कियों से दोस्ती है। पिता के रसूख के कारण वह गुंडागर्दी करता है। नशे में लक्जरी गाड़ियों से सकड़े नापता है। युनूस के भी भाजपा नेताओं से गहरे संबंध है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3hZ18Td