Top Story

Jabalpur News: युवक बोला साहब बेरोजगार हूं, कलेक्टर ने खुलवा दिया आधार कार्ड सेंटर


जबलपुर: साहब, मैं बेरोजगार हूं। काेई रोजगार दिला दें तो मेहरबानी होगी। मेरी इच्छा आधार कार्ड सेंटर खोलने की है। कलेक्टर ने युवक की बेरोजगारी और साफ मंशा को देखते हुए तनिक भी देर नहीं की और ई-गर्वनेंस प्रबंधक से कहकर चंद दिनों में ही बेरोजगार युवक का आधार कार्ड सेंटर खुलवा कर रोजगार से जोड़ दिया।

मझौली दौरे में युवक ने लगाई थी गुहार: दरअसल कलेक्टर कर्मवीर शर्मा गत दिवस मझौली का निरीक्षण करने पहुंचे थे। ग्रामीणों से जब वे चर्चा कर समस्या पूछ रहे थे तभी सुवेक राजपाल नामक युवक पहुंचा और एक आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि साहब, मैं बेरोजगार हूं,। रोजी रोटी की व्यवस्था नही कर पा रहा हूं। मैंने अन्य कई जगह रोजगार हेतु हाथ आजमाया किंतु सफल नही हो पाया। मेरी मदद कीजिए मैं आधार सेंटर खोलकर ग्रामवासीयों की मदद और सहायता करूंगा। इससे मुझे रोजगार भी मिल जाएगा। युवक की बात सुनकर कलेक्टर ने प्रबंधक ई गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही चित्रांशु त्रिपाठी ने मझौली जाकर निरीक्षण किया और सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर युवक का आधार सेंटर प्रारंभ करवा दिया। आधार कार्ड सेंटर खुलते ही युवक के पिता आशाराम राजपाल और उनके परिवार ने खुश होकर कलेक्टर कर्मवीरके प्रति आभार व्यक्त किया है।