Power Company Indore: 321 करोड़ के विद्युत कार्याें का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

Power Company Indore: झिरन्या में 27 सितंबर को ऊर्जा विभाग और श्रम विभाग के तत्वावधान में मुख्य कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजित हो रहा है।
Power Company Indore। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सुराज और सुशासन कार्यक्रम श्रृंखला के तहत इंदौर संभाग के झिरन्या में 27 सितंबर को मुख्य आयोजन में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के 321 करोड़ के 29 कार्याें का शुभारंभ होगा।
Power Company Indore। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सुराज और सुशासन कार्यक्रम श्रृंखला के तहत इंदौर संभाग के झिरन्या में 27 सितंबर को मुख्य आयोजन में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के 321 करोड़ के 29 कार्याें का शुभारंभ होगा।
संभाग के झिरन्या में 27 सितंबर को ऊर्जा विभाग और श्रम विभाग के तत्वावधान में मुख्य कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजित हो रहा है। इसमें प्रदेश के संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही ऊर्जा विभाग के तहत 29 ग्रिडों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। इन ग्रिडों में मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य शामिल है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 32 करोड़ के 12 कार्याें का शुभारंभ होना है। कार्यक्रम का प्रदेश में विकास खंड, तहसील स्तर तक सीधा प्रसारण भी
किया जाएगा।
इंदौर कंपनी क्षेत्र को 12 ग्रिड की सौगात
हाटपिपलिया क्षेत्र के पटाड़ी में 33/11 केवी के नए ग्रिड लागत 1.88 करोड़, सुवासरा के कचारिया ग्राम में दो करोड़ के नए ग्रिड, नीमच के भड़भड़िया में 1.19 करोड़ के नए ग्रिड का लोकार्पण अगले सप्ताह होगा। इसी तरह हरसूद के गुलई ग्राम में 5.39 करोड़ के, भगवानपुरा के सिरवेल में 5.22 करोड़ के, शुजालपुर के सखेदी मकोड़ी में 2.04 करोड़ के, आलीराजपुर के करजवानी में 2.85 करोड़ के नए ग्रिड के लिए भूमिपूजन होगा।
इसी ग्रिड निर्माण क्रम में बड़नगर के आसवता में 2.11 करोड़ के , भगवानपुरा के मोहनपुरा में 2.36 करोड़ के महिदपुर से सगवाली में 2.01 करोड़ के, रतलाम के अमलेटा में 2.58 करोड़ के, कुक्षी के पड़ियाल में 2.38 करोड़ के नए 33/11 केवी ग्रिड के लिए भूमिपूजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
जन कल्याण और सुशासन कार्यक्रम श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्रीजी 27 सितंबर को झिरन्या में ऊर्जा विभाग के करोड़ों रुपये के कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसकी लिखित स्वीकृति मिलने के बाद कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।-अमित तोमर, एमडी मप्रपक्षेविविकं इंदौर
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3AuGK3B