Bhopal News: जख्मी कुत्ते को बोरे में भरकर सड़के किनारे फेंका, पशु प्रेमी ने खुद के दम पर कराया इलाज, नहीं मिली सरकारी मदद

जख्मी कुत्ते को बोरे में भरकर सड़के किनारे फेंका, पशु प्रेमी ने खुद के दम पर कराया इलाज, नहीं मिली सरकारी मदद
Bhopal News: राजधानी के जागरण लेकसिटी क्षेत्र में एक जख्मी कुत्ते को बदमाशों ने बोरे में भरकर फेंक दिया। वह बोरे के अंदर तड़प रहा था, जिस पर मंगलवार सुबह टहलने निकले पशु प्रेमी राकेश सोनवने की नजर पड़ी तो उन्होंने बोरे का मुंह खोला और कुत्ते को बाहर निकाला। उसकी पिछली टांग में गंभीर चोटें है। एक कान कटा हुआ है। शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म हैं। राकेश ने कुत्ते के बेहतर इलाज के लिए पशु आश्रयगृह से लेकर पशुओं के संरक्षण पर काम करने वाली कई संस्थाओं को कॉल कर मदद मांगी, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया है। जिस पर राकेश ने सीहोर में पदस्थ अपने एक पशु चिकित्सक मित्र को बुलवाकर इलाज करवाया।राकेश सोनवने और उसके अन्य साथियों ने कुत्ते की जान बचाने के लिए नगर निगम के टोलफ्री नंबर पर संपर्क किया, लेकिन सुबह नौ बजे तक कुत्ते को पशु आश्रयगृह में पहुंचाने के लिए निगम की टीम नहीं पहुंची। स्थानीय पशु चिकित्सालयों से भी कुत्ते के संरक्षण के लिए मदद मांगी जा चुकी है, लेकिन कोई आगे नहीं आया। राकेश का आरोप है कि नगर निगम के टोल-फ्री नंबर पर जवाब मिला है कि उनके पास कुत्ते को लाने के लिए एंबुलेंस नहीं है।
मेनका गांधी तक पहुंचा मामला
जख्मी कुत्ते को बेहतर इलाज नहीं मिलने का मामला वन्यप्राणी और पालतू पशुओं के संरक्षण को लेकर आवाज उठाने वाली मेनका गांधी तक पहुंच गई है। राकेश सोनवने ने उन्हें एक वीडियो संदेश भेजकर पूरा मामला बताया है। यह भी कहा है कि पशुओं के संरक्षण का दावा कई संस्थाएं और पशु पालन विभाग समय-समय पर खूब करता है, लेकिन वास्तविक जरूरतों के समय सामने नहीं आते हैं। राकेश ने मेनका गांधी से मामले में हस्तक्षेप कर जख्मी कुत्ते को इलाज उपलब्ध कराने और संरक्षण प्रदान करने की मांग की है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3hU0ab8