Top Story

छिंदवाड़ा यातायात पुलिस ने जांच सरल बनाने के लिए स्पीड रडार गन से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल शामिल किया

 


छिंदवाड़ा। यातायात पुलिस की जांच का सरल बनाने के लिए स्पीड रडार गन से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल को शामिल किया है। इस वाहन की मदद से वाहनों की रफ्तार की जांच, काली फिल्मों की मानकता की पहचान, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच, वाहनों में लगी फर्जी नंबर प्लेटों की जांच आसानी से हो जाती है। यातायात पुलिस को पहली बार इंटरसेप्टर व्हीकल से जांच करने का मौका मिला है शहर से बाहर जाने वाले एनएचएआइ के मार्गों पर लगातार पुलिस कर्मी जांच कर रहे हैं, पिछले दो दिनों में एक सैकड़ा वाहनों की जांच कर डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है। कमर्शियल व अन्य वाहनों की जांच की जा रही है जिन वाहनों की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा से अधिक होती है। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की जांच की जाएगी। सबसे ज्यादा हादसे रफ्तार तेज गति के कारण होते है स्पीड रडार गन से जांच करने से वाहनों की स्पीड कम होगी तथा वह नियंत्रित गति में दौड़ेंगे।

- जल्द मिलेगी और स्पीड रडार गन

जिला पुलिस जिले के सभी थानों में स्पीड रडार गन से जांच करना चाह रही है। वर्तमान में दो रडार गन है तथा संख्या बढ़ाने के लिए और गन की डिमांड भेजी गई है जो आने वाले दिनों में मिल जाएगी। यातायात थाने के साथ ही जिले के अन्य थानों में भी स्पीड रडार गन मिलने से वाहनों की जांच हो सकेगी तथा सड़क हादसों में कमी आएगी।