BSNL ने 56, 57 और 58 रुपये के सस्ते रीचार्ज को किया और सस्ता, जानें नई कीमतें...
यूज़र्स अपने फोन से 123 पर एसएमएस भेजकर बदले हुए बीएसएनएल रिचार्ज प्लान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, बदले हुए प्लान रिचार्ज पोर्टल और अन्य चैनल्स के माध्यम से भी उपलब्ध हैं, आप उन्हें My BSNL app या BSNL site के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।